HTML को Hyper Text Markup Language कहते है । यह language एक प्रकार से website के page बनाने में प्रयोग होती है । यह markup language कई प्रकार के code से मिलकर बनी होती है जो html language मे ही होते है । इसका प्रयोग website को design करने में किया जाता है । इसमे use होने वाले tag static के रूप में होते है या text के रूप में होते है ।
html प्रोग्राम बनाते समय सबसे पहले <*html* > एवं प्रोग्राम समाप्त करने पर अंत में <*/html*> लगाते है ।
इसके बाद किसी page के head के लिए html कोड के अंदर head tag का use करते है , head की शुरुआत के लिए <*head*> एवं इसे समाप्त करने के लिए अंत में <*/head*> का प्रयोग करते है । page के title के लिए head tag के अंदर <*title *> व इसके बाद title लिखते है एवं इसको बंद करने के लिए </*title*> tag का प्रयोग करते है । किसी page के title के लिए html tag निम्न image की तरह लिखते है -
DHTML को Dynamic Hyper Markup Language कहते है । यह भी html की तरह होता है ।
इसका प्रयोग dynamic page बनाने में किया जाता है, जैसे java script का use किया जाता है ।
0 Comments
Plese not comment snap link